आर्मी क्लर्क क्या है? Army Clerk Kaise Bane Full Details In Hindi

आज का यह लेख बहुत ही ख़ास होने वाला है उन युवाओ के लिए जो भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते है और आर्मी क्लर्क के बारे में जानना चाहते है की इंडियन आर्मी क्लर्क क्या है? और इंडियन आर्मी क्लर्क कैसे बने? हम केवल यह ही नहीं बल्कि Indian Army Clerk के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जाने का प्रयास करेंगे।

Army Clerk Kaise Bane और इंडियन आर्मी क्लर्क के बारे में उतनी विस्तृत जानकारी जो आपको यहाँ मिलने वाली है वो और कही नहीं मिलगी। यदि आप भी इसके बारे में जानना छाते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़े आपके सभी सवालो के उत्तर आपको मिल जायेगे।

विषय सूची दिखाएँ

Join Indian Army Clerk Overview

OrganizationIndian Army
Post NameClerk (Agniveer)
Category Joinindianarmy
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

आर्मी क्लर्क क्या है (Army Clerk Kya Hai In Hindi):

इयह बहुत ही सामान्य प्रश्न है जो सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाला हर एक युवा जानना चाहता है। असल में क्लर्क एक पद है जो अन्य विभागों में भी होता है। इसकी प्रकार भारतीय सेना में भी क्लर्क और स्टोर कीप का पद होता है। इसे अग्निपथ योजना लागू होने के बाद अब अग्निवीर के तहत आर्मी क्लर्क को भर्ती किया जाने लगा है।

अब आप यह तो समझ ही गए होने की Army Clerk Kya Hai? आर्मी क्लर्क बनने के कुछ पात्रताओं का होना भी अनिवार्य है। इसकी जानकारी आपको आगे मिलती जाएगी। आइये अब जानते है की आर्मी क्लर्क कैसे बने? इसका विवरण इस प्रकार है।

Army Clerk Kaise Bane:

आर्मी क्लर्क का चयन भी सेना भर्ती रैली के लिए द्वारा किया जाता है। जैसे ही अग्निवीर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होता है उम्मीदवार Indian Army Clerk के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लेकिन उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की आर्मी क्लर्क के लिए इसके पात्रता मानदंडों में उत्तीर्ण होना जरूरी है इसके बगैर आप इसमें आवेदन ही नहीं कर सकते है। आर्मी क्लर्क के लिए जरूरी पात्रता क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे उल्लेखित की गई है।

आर्मी क्लर्क कैसे बने इसके महत्वपूर्ण चरणों पर एक नजर डालते है।

आर्मी में क्लर्क कैसे बने (स्टेप वाइज):

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों से होकर गुजना होगा:

  • उम्मीदवार सबसे पहले आर्मी क्लर्क की पात्रता के अनुसार आर्मी क्लर्क के लिए आवेदन करें
  • आर्मी भर्ती में शामिल हो और निर्धारित फिजिकल टेस्ट को पास करें
  • आर्मी मेडिकल को पास करना भी अनिवार्य है।
  • लिखित परीक्षा (CEE) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आप पद अनुसार मेरिट में स्थान प्राप्त करते है तो आप आर्मी क्लर्क के लिए चयनित हो जाते है।
  • उम्मीदवार इन्ही प्रक्रियाओं के तहत आर्मी में क्लर्क बन सकते है।

हमें आशा है आप यह तो अच्छे से समझ गए होंगे की Army Clerk Kaise Bane हमने पूर्व इसकी पात्रता का जिक्र किया है उसको जानना भी अनिवार्य है। क्योकि जो उम्मीदवार निर्धारित पात्रता को पूरा नहीं करता वह इसके लिए आवेदन करने के योग्य ही नहीं है। आइये इंडियन आर्मी क्लर्क योग्यता (army clerk eligibility) को को काम शब्दों में जानने का प्रयास करते है।

आर्मी क्लर्क के लिए योग्यता (Army Clerk Eligibility In Hindi)

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को पात्रता के तीन चरणों को पूरा करना होगा जिसमे शैक्षिक योग्यता, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को पास करना अनिवार्य है। आइये इसकी पात्रता मानदंडों की बात करते है। अग्निवीर क्लर्क में आवेदन करने के लिए आयु 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता (Army Clerk Qualification in Hindi):

उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

शारीरिक मानक और फिजिकल टेस्ट:

उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जैसे हाइट, छाती और वजन आर्मी क्लर्क के लिए हाइट देश की जलवायु के अनुसार राज्यवर निर्धारित है जिसमे सामान्यतः 162 सेमी हाइट होना अनिवार्य है। और फिजिकल टेस्ट में शामिल प्रक्रिया सभी ट्रेड के उम्मीदवारों के लिए है।

आर्मी क्लर्क फिजिकल टेस्ट
आयु17 ½ -21 वर्ष
1600 मीटर दौड़निर्धारित समय में पास करना अनिवार्य
10 पुल अपन्यूतम 6 पास होने के लिए
9 फ़ीट गड्डापास करना अनिवार्य
बैलेंसिंग बीमपास करना अनिवार्य

State Wise Indian Army Clerk Height, Weight, and Chest:

StateHeightWeightChest
जम्मू कश्मीर162 सेमी48 किग्रा77-82
हिमाचल प्रदेश 162 सेमी48 किग्रा77-82
पंजाब हिल्स 162 सेमी48 किग्रा77-82
उत्तराखंंड162 सेमी48 किग्रा7782
सिक्किम160 सेमी48 किग्रा77-82
नागालैंंड160 सेमी48 किग्रा77-82
अरुणाचल प्रदेश160 सेमी48 किग्रा77-82
मणिपुर160 सेमी48 किग्रा77-82
त्रिपुरा160 सेमी48 किग्रा77-82
मिज़ोरम160 सेमी48 किग्रा77-82
मेघालय160 सेमी48 किग्रा77-82
असम160 सेमी48 किग्रा77-82
पश्चिम बंगाल हिल्स160 सेमी48 किग्रा77-82
पंजाब162 सेमी50 किग्रा77-82
हरियाणा162 सेमी50 किग्रा77-82
चंडीगढ़162 सेमी50 किग्रा77-82
दिल्ली162 सेमी50 किग्रा77-82
राजस्थान162 सेमी50 किग्रा77-82
पश्चिमी यूपी (मेरठ+आगरा)162 सेमी50 किग्रा77-82
पूर्वी यूपी162 सेमी50 किग्रा77-82
विहार162 सेमी50 किग्रा77-82
पश्चिम वंंगाल162 सेमी50 किग्रा77-82
झारखंंड162 सेमी50 किग्रा77-82
उडीसा 162 सेमी50 किग्रा7782
मध्य प्रदेश162 सेमी50 किग्रा77-82
छत्तीसगढ162 सेमी50 किग्रा7782
गुजरात162 सेमी50 किग्रा77-82
महाराष्ट्र162 सेमी50 किग्रा77-82
दादर और नगर हवेली162 सेमी50 किग्रा77-82
दमन और दीप162 सेमी50 किग्रा77-82
आंंध्र प्रदेश162 सेमी50 किग्रा77-82
कर्नाटक162 सेमी50 किग्रा77-82
तमिलनाडु162 सेमी50 किग्रा77-82
केरल162 सेमी50 किग्रा7782
गोवा162 सेमी50 किग्रा77-82
पुडुचेरी162 सेमी50 किग्रा77-82

आर्मी क्लर्क शारीरिक मानकों मे छूट:

वैसे तो सभी ट्रेडो में कुछ उम्मीदवारों जो शारीरिक मानकों में छूट दी जाती है। किस कारणों से छूट दी जाती है इसका विवरण आपको आगे तालिका में देखने को मिलेगा। आइये जाते है आर्मी क्लर्क उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों में कितनी छूट दी जाती है। इसका विवरण इस प्रकार है:

रिलेशनशिप:

हाइट2 सेमी
वजन2 किलोग्राम
छाती2 सेमी

खिलाड़ियों को:

हाइट2 सेमी
वजन2 किलोग्राम
छाती2 सेमी

आर्मी क्लर्क लिखित परीक्षा में बोनस अंक:

Certificates Bonus Marks
रिलेशन प्रमाण पत्र20 अंंक
NCC ‘A’05 अंंक
NCC ‘B’10 अंंक
NCC ‘C’15 अंंक
राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडी20 अंंक
O+ Computer Certificate15 अंंक

आर्मी क्लर्क मेडिकल टेस्ट:

आर्मी क्लर्क का मेडिकल टेस्ट भी बाकि सभी ट्रेडो के जैसा ही होता है। इसमें सरे बॉडी का चेक अप किया जाता है। उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना चाहिए मेडिकल एग्जाम भर्ती रैली स्थल पर ही होता है। जिन्हें पॉइंट लगता है उनका भर्ती कार्यालय में होता है।

आर्मी क्लर्क का कार्य (Army Clerk Ka Work in Hindi):

जैसा की आपको पता है की भारतीय सेना संख्या के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है और सबसे ताकतबर सेनाओ में शामिल है। सेना में भी बहुत से कार्यालय और कार्यालयी कार्य होते है और कैंटीन होती है और अन्य लिखापढ़ी और लेखा जोखा से सम्बंधित जो भी कार्य होते है उसका कार्यभार क्लर्क पर ही निर्भर करता है। आर्मी क्लर्क का क्या काम होता है? यह प्रश्न सबसे ज्यादा पूछा जाता है।

आर्मी क्लर्क के लिए योग्यता कैसे चेक करें:

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Indian Army Clerk या किसी अन्य ट्रेड के लिए अपनी योग्यता को आसानी से चेक कर सकते है। आप नीचे बताये जा रहे कुछ स्टेप को फॉलो करके Army Clerk Eligibility In Hindi को चेक कर सकते है।

आइये जानते है की आर्मी क्लर्क के लिए योग्यता को कैसे चेक करना है। उम्मीदवार ध्यान रखे योग्यता चेक करने की सीधी लिंक आगे दी गई है:

step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाये

step 2: होम पेज पर JCO/OR के तहत Check Eligibility पर क्लिक करें

step 3: Check Eligibility पर क्लीक करते ही एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा

step 4: अब सभी जानकारी जैसे State/UT (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश), District (जिला), Tehsil (तहसील), Date of Birth (जन्मतिथि), Height (ऊंचाई), Date of Birth (जन्मतिथि), Qualification (योग्यता), Gender (लिंग), Marital Status (वैवाहिक स्थिति) आदि जानकारी को दर्ज करने के बाद Check Eligibility बटन पर क्लीक करें।

Step 5: यदि आप आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार जिस भी ट्रेड के लिए पात्र होंगे उसकी जानकारी नीचे दिखाई देगी यदि आप आयु, शैक्षिक योग्यता, हाइट के कारण पात्र नहीं है तो सब्मिट करने के बाद You are not eligible का मैसेज दिखाई देगा।

Army Clerk Selection Process In Hindi (चयन प्रक्रिया):

जो उम्मीदवार भी सैनिक क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्नीकल में चयनित होता है उन्हे भर्ती रैली की इन सभी प्रक्रियाओ से होकर गुजरना होता है। इंडियन आर्मी क्लर्क की चयन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • फिजिकल टेस्ट
  • शारीरिक मानक टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • लिखित परीक्षा

Army Clerk Ke Liye Online Aavedan Kaise Karen:

भारतीय सेना के द्वारा अब उम्मीदवारों को एक वर्ष में एक बार सेना में भर्ती होने का मौक़ा दिया जाता है। इसके लिए भारतीय सेना आधिकारिक अधिसूचना जारी करती है। जिसमे उम्म्मीदवार आर्मी क्लर्क या अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आर्मी क्लर्क में आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
  • JCO/OR लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन करे। यदि आपने पहले पंजीकरण (Registration) नहीं किया है तो पहले पंजीकरण कर ले रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी जानकारी आगे दी गई है।
  • जैसे ही आप लॉगिन होने एक डैशबोर्ड ओपन होगा, उसमे आप जिन पदों पर आवेदन करने के योग्य है उनमे Apply का बटन होगा जो की हरे रंग का होगा।
  • Apply पर क्लिक करें, आवेदन में पूछी गई जानकारी दर्ज करते जाए। आवेदन कैसे करना है इसके ऊपर एक अलग से लेख लिखा गया है। जिसकी जानकारी आगे दी गई है।
  • आवेदन में पूछे गयी जानकारी पूरा फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल ले।

आर्मी में क्लर्क की तैयारी कैसे करें:-

आर्मी में क्लर्क की तैयारी कैसे करें? उम्मीदवार इसका विवरण आगे बताए जा रहे बिन्दुओ के आधार पर देख सकते है। आइये कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जो बताएँगे की आर्मी क्लर्क की तैयारी कैसे करें

आर्मी क्लर्क की तैयारी कैसे करे:

हमें आशा है आपको Indian Army Clerk से सम्बंधित जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सुझाब या सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. आर्मी क्लर्क में कितने परसेंट चाहिए?

किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Q. आर्मी क्लर्क में कितनी हाइट चाहिए?

आर्मी क्लर्क में सामान्यतः 162 सेमी हाइट होना जरूरी है। पर यह भर्ती जॉन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। राज्यवार है हाइट का विवरण इस लेख में ही दिया गया है।

Q. आर्मी क्लर्क का वेतन कितना है?

आर्मी क्लर्क का वेतन वही है जो अग्निवीर के तहत दिया जाने वाला है। अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार चाहे किसी भी ट्रेड के हो उन्हें समान वेतन का भुगतान किया जाता है।

Q. इंडियन आर्मी में क्लर्क क्या करते हैं?

सेना में भी बहुत से कार्यालय और कार्यालयी कार्य होते है और कैंटीन होती है और अन्य लिखापढ़ी और लेखा जोखा से सम्बंधित जो भी कार्य होते है उसका कार्यभार क्लर्क पर ही निर्भर करता है।

Q. आर्मी क्लर्क के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here