Google Pay Account Kaise Banaye: आज के समय पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत से प्रकार की Payment Methods का उपयोग होने लगा है। आज के लेख में हम गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें? इसके बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे। जिससे की आप भी गूगल पे अकाउंट को आसानी से बनाना सीख सकते है। आइये इस पर एक विस्तृत चर्चा करते है।
Google Pay Account Kaise Banaye:-
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए हम केवल मोबाइल का उपयोग करेंगे। लेकिन ध्यान देने वाली बात है यह की गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता (Bank Account) होना आवश्यक है। आपका खाता किसी भी बैंक का हो सकता है, चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट,
Google Pay Account बनाने के लिए सबसे पहले कुछ बातो का ध्यान रखे की आपके पास यह सभी चीजे होना अनिवार्य है जो आगे बताई जा रही है, क्योकि इनके बिना गूगल पे का अकाउंट नहीं बनाया जा सकता है।
Google Pay Account बनाने के लिए आवश्यक चीजें:
गूगल पे पर खाता बनाने के लिए आपके पास इन सभी जीचों का होना अनिवार्य है जैसे:
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- मोबाइल फ़ोन
- डेविट या क्रेडिट कार्ड (यदि हो तो)
Google Pay Account Kaise Banaye:
- सबसे पहले प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें
- एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें
- यदि यह परमिशन माँगता है तो allow पर क्लीक करें
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ें
- इसके बाद आपके सामने आपका ईमेल का ऑप्शन आएगा उसका चयन करें
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें
- अब Use Your Screen Lock और Create Google PIN इनमे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें
- सिलेक्ट करते ही आपका खाता बन जाएगा
- गूगल पे अकाउंट को पूर्ण करने के लिए हमे अब बैंक के खाते को जोड़ने की आवश्यकता होगी।
यहां जो स्टेप बताये गए है यह केवल समझने योग्य है की किन -किन प्रक्रियाओं से हम गूगल पे खाता बना सकते है। आइये अब इसे इमेज की मदद से सरलता से समझने की कोशिश करते है। इसका विवरण इस प्रकार है
गूगल पे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
स्टेप 1- गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Google Pay की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। आप डाउनलोड करने के लिए इस सीधी लिंक का उपयोग कर सकते है
ऐप डाउनलोड करें – क्लिक करें

स्टेप 2 – जैसे जैसे ही app डाउनलोड या इंस्टाल हो जाता है। इसे ओपन कीजिए
स्टेप 3 – जैसे ही आप एप को ओपन करेंगे। आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा, अब यहां मोबाइल नंबर दर्ज करे और Next बटन पर क्लीक करें

स्टेप 4 – क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, यहां आपकी ईमेल आईडी (गूगल खाता) दिखेगा, इसका चयन करें और Accept and Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – क्लीक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस दर्ज करे और आगे बढे।
स्टेप 6 – अगले स्टेप में आपके खाते को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, आपके पास दो ऑप्शन ओपन होंगे, अब Use Your Screen Lock और Create Google PIN इनमे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यदि आप स्क्रीन लॉक को चुनते है तो Google Pay खोलने के लिए आपको स्क्रीन लॉक का उपयोग करना होगा तभी आपक अकाउंट ओपन होगा और

यदि आप Create Google PIN का चुनाव करते है तो आपको एक पिन बनानी होगी यानी एक पासवर्ड दर्ज करना होगा। अपनी इच्छानुसार पिन दर्ज करे और उसे याद कर ले या कही Note कर लें
स्टेप 7 – आप आपका गूगल पे अकाउंट बना चुका है।
Google Pay Account Kaise Banaye यह तो हम जान चुके है, लेकिन अभी भी कुछ महवत्पूर्ण जीचों को करना बाकी है। जैसे बैंक खाते को जोड़ना और डेविट या क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ सकते है (यदि चाहें तो) किसी भी पैसे भेजने के लिए या प्राप्त करने के लिए या किसी भी प्रकार का पेमेंट जैसे बिजली बिल, मोबाइल रीचार्ज, शुल्क भुगतान आदि करने के लिए Bank Account को जोड़ना अनिवार्य है
बिना बैंक खाते को जोड़ हम इन सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते है। आइये Google Pay Me Bank Account Kaise Jode इसको सरलता से जानने का प्रयास करते है।
Google Pay Me Bank Account Kaise Jode:-
गूगल पे में बैंक अकाउंट को जोड़ने की प्रक्रिया आसान है। लेकिन कुछ जरूरी बाते ध्यान देना आवश्यक है, की आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर और ईमेल लिंक होना चाहिए। यह लिंक होना इसलिए आवश्यक है, क्योकि इसके बगैर किसी भी प्रकार की जरूरी सूचना हमे प्राप्त नहीं हो सकती।
गूगल पे में बैंक खाता जोड़ने की प्रक्रिया:
आप इन सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके बैंक अकाउंट को गूगल पे में जोड़ सकते है। इसका विवरण इस प्रकार है
Step 1 – गूगल पे ओपन या यदि पहले से आपने है तो स्क्रीन में ही आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा यदि सबसे ऊपर यह ऑप्शन ही दिख रहा है तो स्क्रॉल करें और सबसे नीचे Check Balance पर क्लिक करें।

Step 2 – अब Add Bank Account पर क्लिक करें। यहाँ क्लिक करते ही बहुत से बैंको के ऑप्शन आपके सामने आएंगे। जिस बैंक में भी आपका खाता खुला है उसको सिलेक्ट करें। यदि आपका बैंक सबसे ऊपर नहीं दिख रहा है तो All Banks में देखे और उसका चयन करें और Continue बटन पर क्लिक करें

Step 3 – Continue पर क्लिक करते ही गूगल आटोमेटिक सभी प्रक्रियाए पूरी कर लेगा। ध्यान रखे की आपने जो भी मोबाइल नंबर गूगल पे में डाला है वह इस बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है।
Step 4 – जैसे ही सभी प्रक्रियाए पूरी हो जाएगी वो हरे रंग के टिक के साथ दिखने लगेगी। और सभी प्रक्रियाए पूरी होने के बाद आपको UPI PIN को इंटर करने का ऑप्शन आएगा। यदि आपने पहले यूपीआई पिन बनाई है तो उसे दर्ज करें यदि नहीं बनाई है तो New UPI PIN को बनाने के लिए Don’t know your UPI PIN पर क्लिक करें
Step 6 – गूगल पे बैंक कहते को जोड़ने के लिए थोड़ा सा समय लेगा जैसे ही यह Process पूरी होती है। अब अपना नाम दर्ज करें कौर continue पर क्लिक करे और अब 6 अंको की एक पिन या पासवर्ड दर्ज करे जो आप याद रख सके और continue पर क्लीक करें
Step 7 – अब आपका गूगल पे अकाउंट सभी स्टेप्स को पूरा करने के साथ ही उपयोग करने के लिए तैयार है। अब आप Google Pay के माध्यम से कोई भी पेमेंट कर सकते है। google pay kaise banaye इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयो को जान लेना चाहिए। जिनका विवरण इस प्रकार है
गूगल पे अकाउंट बनाने से पहले कुछ बाते जो जानना अनिवार्य है
Google Pay Par Account बनाते समय बहुत से लोगो के साथ कभी कभी कुछ परेशानी आती है। जिसके वो गूगल पे का खता नहीं बना पाते है। ज्यादातर समस्याएं जो सामने आती है वो सामान्य होती है जो हमारी गलतियों या कमियों के कारण उत्पन्न होती है।
यदि आप गूगल पे अकाउंट बनाने जा रहे है तो पहले इन सभी चीजों को चेक कर ले ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। इसके लिए इन बातो को ध्यान रखें:
- गूगल पे का उपयोग करने के लिए Android या आईफोन मोबाइल होना चाहिए
- आपके पास किसी भी बैंक का चालू/बचत खाता जो की सक्रीय हो होना चाहिए
- एक सक्रीय ईमेल और चालू मोबाइल नंबर होना जरूरी है और
- आपका मोबाइल नंबर और दोनों आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- आप जिस मोबाइल से यह गूगल पे का खाता बना रहे है। उसमे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम इन्सर्ट होनी चाहिए क्योकि Google Pay कुछ OTP को Auto fetch करता है।
12th के बाद नेवी ज्वाइन कैसे करें
हमें आशा है आपको Google Pay Account Kaise Banaye 2023 से सम्बंधित यह जानकारी पसंद जरूर आई होगी। फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो या अकाउंट बनाते समय को error आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हम शीघ्र ही आपके कमेंट का उत्तर देने का प्रयास करेंगे