Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023 (जानिए टॉप तरीके)

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye: हाल के दिनों पर इंटरनेट पर आ रहे युवा इंस्टाग्राम के बारे में अधिक जानने के इच्छुक है। और बह जानना चाहते है की Instagram Reels क्या है इसे कैसे उपयोग करें? और इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाएं आज के लेख में हम इन सभी विषयो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी के चर्चा करेंगे।

इंस्टाग्राम पर केवल रील्स ही एक माध्यम नहीं है पैसा कमाने का आप और भी तरीको से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। इसलिए हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में भी जानकारी जानने का प्रयास करेंगे

आज के समय में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया को उपयोग करने वाली यूजर की संख्या दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही और इंस्टाग्राम पर भी नए नए यूजर बढते जा रहे और नए नए क्रियेटर भी आ रहे है। क्या आपको पता है आप मनोरंजन के साथ इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो और हजारो लोग कमा भी रहे है।

यदि हजारो में Followers हो चुके और बढ़ते ही जा रहे तो आपको यह और आसान भी बना देती है आइये Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके क्या है इसके बारे में जानते है।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप इस लेख को पढ़ने आये है तो आप जरूर ही Online Earning करने में रुचि रखते होंगे। मैं एक Blogger हूँ और एक Digital Content Creator हूँ। यदि आप मुझसे यह प्रश्न पूछे की क्या सच में Instagram से लाखो रूपये कमाए जा सकते है? तो मेरा उत्तर है हां लेकिन इसकी कुछ शर्ते भी है इसकी बाते आगे जानेंगे।

जैसा की आपको पता है की इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ही है जैसे Facebook, Youtube,Twitter आदि है। यहां कोई भी यूजर पोस्ट, और शार्ट वीडियो और स्टोरी को शेयर कर सकता है। और मनोरंजन कर सकता है। आपने भी कभी न कभी कोई न कोई वायरल रील्स देखी ही होगी

आप आपको यह तो लगता ही होगा की कोई भी यूजर जो यह short video बना रहा है वह क्यों बना रहा है, उससे इसको क्या मिल जायेगा कुछ लाइक, या तारीफ, या कुछ और यह इतनी मेहनत करके यह कंटेंट बना रहा है पर क्यों? तो इसका उत्तर यह है दोस्त की कोई भी बेबजह ही कही बेकार की मेहनत नहीं करता उसका कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता है

यदि आपके पास एक इंस्टाग्राम का पेज है और हजारों फॉलोवर्स है तो आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हो और सच में कमा सकते हो एक बात ध्यान रखे की आप एक दम से लाखो नहीं कमा लेंगे इसके लिए समय और मेहनत दोनों लगती है और संयम भी रखना होता है।

अब बात आती है क्या केवल Instagram Reels से ही पैसे कमाए जा सकते है? तो नहीं दोस्त ऐसा बिलकुल भी यदि आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज है तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। आइये इस पर भी एक छोटी सी चर्चा कर लेते है।

इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए यह इंस्टाग्राम का ही एक features है। हाल ही इंस्टाग्राम ने ऑफिसियल तौर पर इंस्टाग्राम रील्स को Monetize करने का ऑप्शन ओपन कर दिया है। इंस्टाग्राम के तीन मुख्य फीचर्स है जहाँ से कमाई की जा सकती है जैसे

  • Instagram Reels
  • Instagram पोस्ट और
  • इंस्टाग्राम Story

यह इंस्टाग्राम के बह मुख फीचर्स है जहा से Online Earning की जा सकती है। पर किन तरीको से की जा सकती है उनकी बात आगे की गई है।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके 2023

इसके पूर्व तो हम जान ही चुके है की instagram Reels se paise kaise kamaye, इंस्टाग्राम या इंस्टाग्राम रील्स के द्वारा जिन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है उनका विवरण इस प्रकार है:

  1. Affiliate Marketing
  2. Sponsorship
  3. Paid Stories / Paid Post
  4. Refer and Earn
  5. Course Sell करके
  6. Ebook Sell
  7. Monetize करके

Affiliate Marketing के द्वारा:

यह इंस्टाग्राम ही नहीं किसी भी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन earning करने का सबसे कॉमन तरीका है। इसके बारे में आपने पहले भी सुना होगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास Targeted Audience होना चाहिए, और किसी भी तरह से आपको सिर्फ Products को Promote करना है, तो अगर Audience आपके दिए गए Link से कोई Product खरीदता है, तो आपको उस Product से कुछ Commission मिलेगा।

ऐसे में किसी भी एक प्रोडक्ट को अपने Reels Video के जरिए प्रमोट करें और उस प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने Bio में दें। फिर जिसको भी उस प्रोडक्ट को खरीदना होगा वह आपके द्वारा दिए गए Affiliate Link पर क्लिक करके खरीद लेगा। और आपको इसका कमिशन मिल जाएगा।

Sponsorship के द्वारा:

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने वाले ज्यादातर लोग Sponsorship की मदद से ही पैसा कमा पाते हैं। जिनके इंस्टाग्राम पेज पर एक्टिव फॉलोअर्स हैं, उनके लिए एजेंसी और कुछ ब्रांड अपने प्रोडक्ट लेकर आती है।

फिर आपको उसी ब्रांड या किसी प्रोडक्ट का प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए कहा जाता है, फिर उस वीडियो को बनाने के लिए आपको पैसे दिए जाते हैं। आपके इंस्टाग्राम पेज के Followers और engagement के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

यदि आपके पेज पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी हो गई है तो आपको कुछ ऐसे मैसेज जरूर आए होंगे कि आप मेरे इंस्टाग्राम पेज के बारे में अपनी इंस्टा स्टोरी या इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐड कर सकते हैं इसके लिए मैं आपको पैसे भी दूंगा।

वह लोग जो और ज्यादा लोगो तक अपने पेज को पहुंचना चाहते है या जिन लोगों ने अपने नए पेज बनाए हैं, अक्सर वे लोग ऐसा ही करते हैं, ऐसा करने से तुरंत दर्शक भी उनके नए पेज पर चले जाते हैं। और इस तरह आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत से बड़े-बड़े पेज है जो प्रतिदिन पेड पोस्ट और पेड स्टोरीज के द्वारा अच्छी कमाई करते है।

Refer and Earn के द्वारा:

यह भी इंस्टाग्राम या रील से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, अगर आपके फॉलोअर्स बहुत कम हैं तब भी आप इसका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप एक अच्छा एप्लीकेशन ढूंढ कर वीडियो बना सकते हैं और उस एप्लीकेशन का रेफर लिंक दे सकते हैं, उसके बाद जो भी आपके लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने वाले को कुछ पैसे मिलेंगे। हालाँकि यह आपके Niche पर निर्भर करता है की आपका पेज किस केटेगरी में है।

Course Sell करके

ऑनलाइन कोर्स और Paid Cource के बारे में अक्सर आपने सूना ही होगा, लॉक डाउन के समय यह इसके बारे में और अधिक लोगो को पता चला। आप अपने पेज पर अपना कोर्स को बेचकर भी पैसा बना सकते है। यदि आपको किसी भी सॉफ्टवेयर, भाषा, या कोडिंग का ज्ञान है या कोई आपका कोई एजुकेशन का पेज है तो भी आप भी अपने कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है।

Ebook Sell करके:

Book तो आपने जरूर पढ़ी होगी और अब भी पढ़ रहे होंगे और शायद आपने Ebook के बारे में सूना होगा। यह इलेक्ट्रॉनिक बुक है। बहुत सी पुस्तके है जो ईबुक के माध्यम से बेचीं जाती है और खरीदी भी जाती है।

असल में यह पीडीएफ फ़ाइल होती है। जिसमे सारी जानकारी स्टोर होती है। जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर पर पढ़ सकते है। Ebook का उदारहरण देखने के लिए आप Amazon Kindle का उपयोग कर सकते है और इसके बारे में समझ सकते है।

Monetize करके:

हाल ही मई इंस्टाग्राम ने रील्स को मोनेटाइज करने का फीचर्स जोड़ दिया है। और यदि आपके 10 हजार फॉलोवर्स पूरे हो चुके है तो Facebook Audience Network के द्वारा भी अपने पेज पर रील्स को Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में एक विस्तृत जानकारी हम अगले पोस्ट में अपडेट करेंगे

Instagram Reels Kaise Banaye

नए यूजर जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम का उपयोग करना शुरू किया है उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती की इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनायें, चलिए चिंता की कोई भी बात नहीं है आइये जानते है की Instagram Reels कैसे बनायें

Instagram Reels बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम के खाते में लॉगिन कर लीजिये अब
  • जैसे ही आप लॉगिन होंगे आपको प्रोफाइल या होमपेज के सबसे ऊपर + (Plus) का आइकॉन दिखाई देगा अब इस पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही Create का एक नया Pop Up खुलेगा जिसमे बहुत से option होने, आप Reels पर क्लीक करे
  • आप चाहते है तो अपने मोबाइल में पहले से बानी शार्ट वीडियो को भी उपलोड कर सकते है या
  • क्लिक करते ही आपको रील्स बनाने का सारा सेटअप मिल जायेगा जैसे, टेम्पलेट, कैमरा, इफ़ेक्ट, आदि
  • अब विडिओ बनाये और इन सबका उपयोग करें
  • Tools का उपयोग करके आप अपने Reels को Modified कर सकते है और उसमे Music को भी जोड़ सकते है।
  • जैसे ही आपकी रील पूरी तरह से तैयार हो जाये उसको Publish कर दें

Instagram Se Paise Kaise Kamaye Ja Sakte Hai (शुरुआत कैसे करें):

इंस्ट्राग्राम से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें? इसको Step-wise समझना होगा इसके लिए हम निम्न चरणों को follow करना होगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • Instagram Account बनायें
  • Niche या category का चुनाव करें
  • Reels या Video बनाना शुरू करें
  • Followers बढ़ाएं और पैसे कमाना शुरू करें

एक खाता बनायें:

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक कहते की जरुरत होगी। इसलिए यदि आप इंस्ट्राग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसका एक खाता बनाना होगा। Instagram Account कैसे बनायें? इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए लेख की लिंक के माध्यम से पढ़ सकते है।

Niche या category का चुनाव करें

आपने खाता बना लिया है और आप शुरुआत करने वाले है तो पहले आप रील्स या पोस्ट का विषय (niche) का चुनाव करले जिसमे आपको interest हो, जैसे Dance, Quotes, Motivation, Money, Travel, Entertainment, Food, Health आदि।

और रील्स के लिए आप अपने Niche के अनुसार ही Hashtags का इस्तेमाल करें। ताकि आपकी रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे।

Reels या Video बनाना शुरू करें

जैसे ही आप अपना Account बना लेते है,अब आप अपने Interest के अनुसार Post और Reels बनाना शुरू कर दें और ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें। इससे समय के साथ आपके Followers बढ़ते जायेंगे।

Followers बढ़ाएं और पैसे कमाना शुरू करें

ध्यान रखे आप अपने पेज पर डेली पोस्ट और रील्स को upload करे तभी आपकी Reach बढ़ेगी और आपका पेज ज्यादा से ज्यादा लोगो की नजर में आएगा और यदि उनको आपकी content पसंद आता है तो बह आपको follow करने लगेंगे,

क्योगी जितने अधिक फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे हम उतने अधिक पैसे इंस्टाग्राम के माध्यम से कमा सकते है। यह पोस्ट और पेज के विषय पर भी निर्भर करता है की आप इससे कितने पैसे कमा सकते है।

गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें
आर्मी क्लर्क क्या है? Army Clerk Kaise Bane

Conclusion

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके तो हमने जान लिए है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है की क्या सच में इंस्टाग्राम से लाखों रूपये कमाए जा सकते है? तो इसका सही उत्तर है हां पर यह केवल पहले दिन से नहीं हो सकता है।

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Followers को बढ़ाना होगा, और पैसे कमाने की शुरुआत करने के लिए कम से कम 10,000 फॉलोवर्स तो होने ही चाहिए ताकि थोड़ी बहुत Earning शुरू हो सके,

अब आप जान गए होंगे की सबसे पहले अपने अपने followers को बढ़ाना होगा, इसमें आपको 5 महीने से लेकर 1 साल तक लग सकते है। यह आपकी मेहनत पर और आप कितनी रील्स और पोस्ट डेली डाल रहे है इस पर निर्भर करता है।

यह सच है की इंस्टाग्राम से लाखों रूपये कमाएं जा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पेज पर लाखो में Followers होना भी जरुरी है। इसके लिए हमे संयम रखने की और दिल से काम करने की जरूरत होती है। जैसे ही आपके फॉलोवर्स बढ़ते जायेगे इंस्टाग्राम से उतने अधिक पैसे कमाने के आपके मौके भी बढ़ते जायेंगे।

हमें आशा है की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद जरूर आई होगी। आप चाहे तो इसे शेयर भी कर सकते है। यदि Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए इससे सम्बंधित आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके हम पूछ सकते है।

अक्सर पूछे जने वाले प्रश्न (FAQs) – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023

Q. इंस्टाग्राम में कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है?

ऐसा कुछ भी नहीं की यदि आपने एक सीमित फॉलोवर्स के संख्या को पा लिया तो आपको पैसे मिलने लगेंगे। आप चाहे तो 5,000 पर भी कुछ पैसे कमा सकते है और 50,000 पर भी यह आपके केटेगरी पर निर्भर करता है और आपको Paid या Sponsor पोस्ट देने वाले पर निर्भर करता है।

Q. इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? इसके लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है, आपके सारे doubt क्लियर हो जायेंगे।

Q. इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं? यह आप किस तरीके से पैसा कमा रहे है उस पर निर्भर करता है। जैसे Paid Post और Sponsored आदि, और आपने इसके लिए सामने वाले से कितना पेमेंट लेने की बात कही है उस पर निर्भर करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here